देहरादून : चुनाव आयोग ने बागेश्वर में उप चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। इसके तहत पांच सितंबर को मतदान होगा और आठ सितंबर को मतगणना होगी।
विधायक चंदन रामदास के निधन के चलते इस सीट पर उप चुनाव कराए जा रहे हैं। आयोग से मिली जानकारी के अनुसार 10 अगस्त को होगी चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी। वहीं 17 अगस्त को नामांकन किया जा सकेगा। 18 अगस्त को नामांकन पत्रों जांच का काम पूरा कर लिया जाएगा। 21 अगस्त को नाम वापसी का दिन होगा।