ऋषिकेश :आसूमान से बरस रही आफत जान पर भारी पड रही है। प्रदेश में जगह जगह भारी बारिश का दौर जारी है। इस बीच लक्ष्मण झूला क्षेत्र में एक दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई जबकि एक घायल है। वहीं खारा स्रोत में जलस्तर बढने कई घरों में पानी भ्छार गया। ऐसेे में कई परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
पुलिस के अनुसार नियंत्रण कक्ष को सूचना मिली कि चौरासी कुटिया के पास एक दीवार गिर गई है। जिसमें दो व्यक्ति दब गए है। इस पर एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। इनमें से एक घायल को रेस्क्यू कर दिया गया, जबकि दूसरे का शव बरामद किया गया।
दूसरी ओर देर रात थाना मुनिकिरेती द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया ऋषिकेश खारा स्रोत क्षेत्र में अतिवृष्टि से जलस्तर बढ़ने के कारण लोगो के घरों में पानी भर गया है, जिसमे फंसे हुए लोगों के रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। SDRF टीम द्वारा रात्रि में घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुये जलमग्न हुए घरों से लगभग 50 लोगों को रेस्क्यू कर राफ्ट के द्वारा सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया।
इसके अतिरिक्त ढालवाला SBI बैंक के पीछे जंगल से पानी आने पर कुछ मकानों में पानी भर जाने पर से SI सचिन रावत के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया गया।