रुद्रप्रयाग : श्री केदारनाथ धाम के पास दुकानों में आग लग गई। स्थानीय लोगों की मदद से SDRF ने आग पर काबू पाया। इस घटना में माल की हानि तो हुई, लेकिन जानें बच गईं।
घटना मंगलवार सुबह की है। बताया जा रहा है कि दुकान में एक सिलिंडर लीक होने के कारण दुकान में आग लगी और कुछ ही देर में आसपास की दुकानें भी चपेट में आ गई। उक्त सूचना पर SDRF टीम एडिशनल उप निरीक्षक मुकेश रावत के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए दुकानों में लगी आग पर काबू पाया व आवश्यक सामान को दुकानों से बाहर निकाला। सौभाग्य से उक्त घटना में किसी प्रकार की जनहानि नही हुई।