देहरादून: देहरादून के रायपुर क्षेत्र में मिले युवती के शव की शिनाख्त हो गई है। वह बंगाल के सिलीगुडी में बार डांसर थी। उसकी उम्र करीब 27 या 28 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। शव रविवार को मिला था। पुलिस ने उसकी हत्या के आरोप में एक सैन्य अधिकारी को गिरफ्तार किया है
पुलिस के अनुसार देहरादून में तैनात यह सैन्य अधिकारी पहले सिलीगगुडी में कार्यरत था। वहां इन दोनों की मुलाकात हुई और उनके बीच प्रेम संबध हो गए। युवती उसकी तलाश करते हुए देहरादून पहुंची। अभी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।