देहरादूनः राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कालेज (आरआइएमसी) के जुलाई-2024 सत्र में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर, 2023 है। कालेज में प्रवेश परीक्षा इसी वर्ष दो दिसंबर को होगी। इसके तहत अंग्रेजी, गणित एवं सामान्य ज्ञान की लिखित परीक्षा होगी। उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा।
अभ्यर्थी की आयु एक जुलाई 2024 को 11 वर्ष छह माह से कम और 13 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। यानी अभ्यर्थी का जन्म 2 जुलाई 2011 से पहले और एक जनवरी 2013 के बाद का नहीं होना चाहिए। प्रवेश के समय अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा सात में अध्ययनरत या कक्षा सात उत्तीर्ण कर चुका हो । आवेदन पत्र आरआइएमसी से प्राप्त किए जा सकते हैं अथवा स्पीड पोस्ट से भी मंगाए जा सकते हैं। स्पीड पोस्ट से मंगाने के लिए कमांडेंट राष्ट्रीय भारतीय मिलिट्री कालेज, एचडीएफसी बैंक बल्लूपुर चौक, देहरादून आइएफएससी कोड-एचडीएफसी 0001399 के नाम पर बैंक ड्राफ्ट का भुगतान करना होगा। सामान्य के लिए 500 रुपये व अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए 555 रुपये का बैंक ड्राफ्ट लगेगा।