हरिद्वार :हरिद्वार के पास चिड़ियापुर चेक पोस्ट के पास एक बस नदी में फंसी र्। इससेे उसमें सवार 53 लोग दहशत में आ गए। इनमें सेे कुछ लोग पुल के पिलर पर चढ गए। बाद में एसडीआरएफ की टीम ने सभी को सकुशल बचा लिया।
घटना शुक्रवार की है। रूपेडिया से हरिद्वा आ रही बस एकाएक एक रपटे के तेज बहाव में फंस गई। आसपाास के लोगों ने पुलिस का सूचना दी। पुलिस एसडीआरएफ को घटना की जानकारी दी। उक्त सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम एडिशनल उप निरीक्षक परविंदर धसमाना के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एसडीआरएफ के अनुसार टीम ने तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और एक एक कर बस में सवार लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पहुंचाया गया। बस में सवार 06 लोग अत्यंत भयभीत होने के कारण बस से बाहर निकलकर पुल के नीचे , पिलरो पर चढ़े गये थे। SDRF द्वारा रोप के माध्यम से इन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर लाया गया। गौरतलब है कि, बस नेपालगंज रुपेड़िया से हरिद्वार आ रही थी।