देहरादून : श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में शनिवार को पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज़ के कम्यूनिटि मेडिसिन विभाग की ओर से आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने मरीजों के अधिकारों व दायित्वों का संदेश दिया। नेशनल मेडिकल कमीशन (एन.एम.सी.) ने देश भर के मेडिकल काॅलेजों के माध्यम से जनजागरुकता का विशेष अभियान शुरू किया है। इसी कड़ी में श्री महंत इन्दरेश अस्पताल के प्रांगण में पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। पोस्टर प्रतियोगिता में मरीजों के अधिकारों व दायित्सों के संदेशों से जुड़े 28 पोस्टर प्रस्तुत किए गए। सर्वश्रेष्ठ पोस्टरों के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
शनिवार को श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज़ के प्राचार्य डाॅ आर.के.वर्मा, उप प्राचार्य डाॅ पुनीत ओहरी, उप प्राचार्य डाॅ उत्कर्ष शर्मा, फाॅरेंसिक मेडिकल विभाग के विभागाध्यक्ष व उप प्राचार्य डाॅ ललित कुमार वाष्र्णेय एवम् श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ प्रेरक मित्तल, डाॅ एम.ए.बेग ने संयुक्त रूप से पोस्टर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। डाॅ अंजलि चैधरी, डाॅ लवप्रीत सिंह, डाॅ शालू बाबा व डाॅ आशीष सेठी ने जज की भूमिका निभाई। पोस्टर प्रतियोगिता के आयोजन में डाॅ ललित कुमार वाष्र्णेय, डाॅ प्रतिभा सैनी, डाॅ शाह आलम का विशेष योगदान रहा।