देहरादून : बिपिन त्रिपाठी कुमाऊं प्रौद्योगिकी संस्थान (बीटीकेआइटी) के निदेशक केकेएस मेर और कांग्रेस विधायक मदन सिंह बिष्ट के बीच तीखी नोकझोंक हुई। मामला इस कदर बढा कि कोतवाली जा पहुंचा। निदेशक ने विधायक के खिलाफ तहरीर दी और अभद्रता का आरोप लगाया। दूसरी ओर विधायक का आराेेप है कि कई बार फोन करने पर भी निदेशक ने फाेेन नहीं उठाया। जब वह निदेशक के घर पहुंंचे तो उनसे अभद्रता की गई।
निदेशक का आरोप था कि विधायक बोलने की स्थिति में नहीं थे, इसलिए फोन नहीं उठाया। रविवार को दोनों पक्ष थाना पहुंचे। तहरीर दी। पुलिस ने जांच बैठाई। तहरीर देने के बाद विधायक ने प्रेसवार्ता की। कहा कि कार्रवाई न हुई तो मामला विधानसभा में उठाएंगे। साफ कहा कि निदेशक माफी मांगें। अन्यथा 15 दिन के भीतर संस्थान गेट पर आमरण अनशन पर बैठेंगे।