देहरादूनः उत्तराखंड में महिला क्रिकेट को प्रोत्साहित करने के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) की ओर से पहली बार वूमेंस लीग का आयोजन किया जा रहा है। लीग का शुभारंभ सोमवार को अभिमन्यु क्रिकेट स्टेडियम में हुआ। पहले दिन देहरादून क्वीन और हरिद्वार पलटन के बीच खेले गए मुकाबले में हरिद्वार पल्टन ने दो विकेट से विजय दर्ज की।
हरिद्वार की टीम ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर एकता बिष्ट की कप्तानी में पहले खेलते हुए देहरादून की टीम निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खो कर 89 रन ही बना पाई। टीम के लिए अंजलि गोस्वामी ने सबसे ज्यादा 28 और मुस्कान कुमारी ने 20 रन बनाए।
कप्तान एकता 13 रन के स्कोर पर नोटआउट रहीं। जबकि अन्य कोई भी खिलाड़ी खास असर नहीं दिखा पाया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सारिका कोली की कप्तानी में हरिद्वार पलटन की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी। टीम ने अंतिम ओवर तक खेल को जारी रखा और दो विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया। टीम के लिए कनक ने सबसे ज्यादा 29 बनाए। जबकि कप्तान सारिका के 19 रन स्कोर में एलबीडब्ल्यू आउट हो गई।