देहरादून: कनाडा में दो खालिस्तान आतंकियों की हत्या के बाद पुलिस उनके करीबियों की कुंडली खंगाल रही है। इसी के साथ लारेंस विश्नोई गैंग से जुडे लोगों पर भी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में देश में चल रही छापेमारी के बीच उत्तराखंड में भ्ी दो स्थानों पर छापेे मारे गए।
आंतकियों को हथियार सप्लाई की आशंका के चलते टीम ने सुबह करीब साढ़े पांच बजे उधमसिंह नगर के बाजपुर के ग्राम धनसारा में छापेमारी की।
आरोपित का एक बेटा हथियार सप्लाई करने के आरोप में वर्ष 2016 में पंजाब के नाभा पठानकोट में पकड़ा गया था। जहां से चार माह पूर्व ही छूटकर आया है। समझा जा रहा है कि पंजाब से कनाडा गए कुछ और लोगों काे भी यहां से हथियार सप्लाई हुए थे।
एनआइए ने देहरादून में एक आर्म्स डीलर के घर पर भी छापा मारा है। आर्म्स डीलर पर खालिस्तान समर्थकों को कारतूस उपलब्ध कराने का आरोप है।
एनआईए को इनपुट मिला था कि देहरादून के आर्म्स डीलर के गन स्टोर से खालिस्तान समर्थकों को कारतूस उपलब्ध कराए।