कोटद्वार: कांग्रेस नेता अनुकृति गुसाईं रावत ने अग्निवीर और अंकिता हत्याकांड समेत कई मुद्दों पर भाजपा को घेरा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। अनुकृति ने कहा कि जनता परिवर्तन चाहती है। इस बार उत्तराखंड की पांच सीट में कांग्रेस जीत दर्ज करेगी।
कोटद्वार के कांग्रेस जिला कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस नेता अनुकृति गुसाईं रावत ने बताया कि कांग्रेस मजबूत रणनीति से आगे बढ़ रही है। 2024 लोकसभा चुनाव व निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता तैयार है।
महिला आरक्षण बिल जैसे कई मुद्दों पर अनुकृति ने खुलकर बात की इस दौरान कांग्रेस नेता विनोद डबराल , रश्मि पटवाल, शुभम् भूसण, बलबीर सिंह रावत जी,अमित राज, गुड्डू चौहान,वीरेंद्र और कांग्रेस के सभी सम्मानित कार्यकर्ता मौजूद रहे।