ऋषिकेश: अदालत ने मुनिकीरेती और रानीपोखरी थानाध्यक्ष समेत आठ पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
गुमानीवाला निवासी लता कांडपाल ने 24 जुलाई 2023 को अदालत में वाद दायर कराया था। इसमें लता ने 2021 में कोविड काल के दौरान ऋषिकेश कोतवाली के तत्कालीन कोतवाल रितेश शाह और एसआई उत्तम रमोला समेत कई पुलिसकर्मियों पर उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की कोशिश का आरोप लगाया। कोतवाली की सीसीटीवी फुटेज न्यायालय को दिखाई गई। पीड़ित के अधिवक्ता रविंद्र कुमार सिंह के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अदालत ने संबंधित पुलिस कार्मिकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए हैं। एसएसआई दर्शन काला ने बताया कि फिलहाल इस तरह का कोई आदेश नहीं पहुंचा है।