देहरादून: मांगों को लेकर मुखर प्रदेशभर के राजकीय शिक्षक देहरादून में जुटे। रविवार को शिक्षकों ने परेड ग्राउंड से दिलाराम चौक तक विशाल जागरण रैली निकालकर सरकार तक आवाज पहुंचाने का प्रयास किया।
संघ की मांगें
राजकीय शिक्षक संघ में सभी शिक्षकों को मत का अधिकार दिया जाये।
5400 ग्रेड पे पाने वाले प्रवक्ता शिक्षकों को राजपत्रित घोषित किया जाये।
एलटी से प्रवक्ता और प्रवक्ता से प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति की सूची निर्गत करना।
मासिक परीक्षा साल में दो बार अर्धवार्षिक परीक्षा से पहले और दो बार अर्धवार्षिक परीक्षा के बाद आयोजित की जाये।
अंतर मंडलीय स्थानांतरण सूची भी निर्गत की जाए।