देहरादून: तमाम प्रयास के बाद भी नकली दवाओं का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। हरिद्वार जिला तो इसका बडा केंद्र है ही, देहरादून में भी इस जंजाल का मिलना चिंता का विषय है। ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने देश भर में नकली दवाएं आपूर्ति करने वाले एक फार्मा कंपनी का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने नकली दवा कंपनी के देहरादून और हरिद्वार में रेड कर भारी मात्रा में नकली दवा और कैप्सूल, लाखों की मशीनें पकड़ी हैं वहीं करोड़ो रुपए का ट्रांजेक्शन फ्रीज किए हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि रायपुर स्थित एसएस मेडिकोज से नकली दवाइयां की जा रही हैं। सूचना के आधार पर जब पुलिस ने जगसनपाल फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड कंपनी से संपर्क किया। कंपनी की एक टीम जांच के लिए देहरादून पहुंची और जांच की तो पता चला कि स्टोर संचालक कंपनी की दवाइयों की आड़ में नकली दवाइयां बेच रहा है।
रायपुर थाना पुलिस ने कंपनी के डिप्टी मैनेजर लीगल की तहरीर पर मेडिकल स्टोर के संचालक आरोपित सचिन शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।