हरिद्वार : खराब मौसम के बीच लोक सेवा आयोग का घेराव करने जा रहे यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बैरिकेडिंग पर रोक लिया। पुलिस से धक्का-मुक्की के बाद कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए।
महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में नौकरी के नाम पर बेरोजगार युवाओं से धोखा किया जा रहा है। कहा कि अब भर्ती के नाम पर कोई और घोटाला हुआ तो लोक सेवा आयोग पर ताला जड़ा जाएगा।
यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कैश खुराना, महबूब आलम, लक्ष्य चौहान मुरली मनोहर तुषार कपिल शुभम जोशी आदि ने भी सरकार पर आरोप लगाते हुए लोक सेवा आयोग के कार्यशैली पर सवाल उठाए।