हरिद्वार: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जगतगुरू आश्रम पहुंचकर जगतगुरु स्वामी राजराजेश्वराश्रम महराज से भेंट की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जगतगुरु से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। आश्रम परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कांग्रेसियों को सलाह दी कि वह हरीश रावत के मानसिक असंतुलन का इलाज करवाए।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पाकिस्तान वाले बयान पर सियासी घमासान मचा हुआ है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने हरीश रावत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हरीश रावत अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं, उन्हें इलाज की जरूरत है। गणेश जोशी ने कहा कि हरीश रावत सुर्खियों में बने रहने के लिए अनाप-शनाप बयान बाजी कर रहे हैं। इतना ही नहीं गणेश जोशी ने हरीश रावत को गंगा की शरण में आकर अपने जीवन में राजनीतिक कुकर्म करने के लिए प्रायश्चित करने की सलाह दीं।
बता दें कि पूर्व सीएम हरीश रावत ने हरिद्वार में कांग्रेस के कार्यक्रम के दौरान भाजपा को पाकिस्तान बनाने का जिम्मेदार बताते हुए मोहम्मद अली जिन्ना को सावरकर का मानस पुत्र बताया था।