मंगलवार संबह चार बजे रिषिकेश की आबकारी टीम ने खलंगा रोड रायपुर में सौरभ् प्रधान के घर छापा मारा। कार्रवाई के दौरानरान 110 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। आरोपी को दबोच लिया गया। आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि आरोपी चंडीगढ से सस्तीद दर पर शराब लाकर उत्तराखंड में बेच रहा था।