नैनीताल: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी फरिश्ता बनकर लोगों की मदद बचाते हुए नजर आए हैं. दरअसल, शमी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है जिसमें शमी शख्स के कार एक्सीडेंट होने के बाद उसकी मदद करते हुए नजर आए हैं. शमी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। शमी ने लिखा है कि, “वह बहुत भाग्यशाली है, भगवान ने उसे दूसरा जीवन दिया, उनकी कार मेरे सामने नैनीताल के पास पहाड़ी वाली सड़क से नीचे गिर गई। हमने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।
शमी ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें भारतीय गेंदबाज घायल शख्स के हाथ में पट्टी बांधते हुए नजर आ रहे हैं। शमी ने व्हाइट कलर के कपड़े और रेड कलर की टोपी पहनी हुई है. इस दौरान मौके पर कई लोग आ जाते हैं और शमी के साथ घायल शख्स की मदद करते दिखते हैं. वीडियो को देखकर समझा जा सकता है कि एक सफेद रंग की कार एक पेड़ से टकराकर रूकी हुई है।
बता दें कि शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में शानदार परफॉर्मेंस किया था और 23 विकेट लेने में सफल रहे थे. शमी वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. बता दें कि वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद भारत पीएम नरेंद्र मोदी भारतीय ड्रेसिंग रूम में आए थे और टीम इंडिया का हौसला बढ़ाया था. शमी को पीएम ने गले से लगाकर उनको उनके परफॉर्मेंस की बधाई भी दी थी।
वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हरा दिया था. फाइनल में शमी केवल एक ही विकेट ले पाए थे. वहीं, ट्रेविस हेड ने 137 रन बनाकर भारत को हराने में अहम भूमिका निभाई थी. भले ही भारत फाइनल में हार गया था लेकिन शमी ने जिस अंदाज में वर्ल्ड कप में परफॉर्मेंस किया था, उसने फैन्स का दिल जीत लिया था।