देहरादून : शासन ने समूह ग की 12 परीक्षाओं को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) की परिधि से बाहर करने की अधिसूचना जारी कर दी है। अब इन परीक्षाओं को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) करवाएगा।
अपर सचिव ललित मोहन रयाल की ओर से जारी किए गए शासनादेश के अनुसार, पूर्व में समूह ग की 12 परीक्षाएं करवाने का जिम्मा यूकेपीएससी को सौंपा गया था। जबकि समूह ग की परीक्षाएं करवाने के लिए यूकेएसएसएससी को अधिकृत किया गया। शासन स्तर पर विचार-विमर्श के बाद समूह ग के सभी 12 विभागों के रिक्त पदों पर परीक्षाएं करवाने की जिम्मेदारी से यूकेपीएससी को मुक्त कर दिया गया है।
यह आगामी परीक्षाएं पुलिस आरक्षी-पीएससी/ आइआरबी/अग्निशमन, राजस्व उप निरीक्षक/ लोकपाल, सहायक लेखाकार, कर्मशाला अनुदेशक, वन विभाग में स्केलर, वैयक्तिक सहायक, मत्स्य निरीक्षक, मुख्य आरक्षी दूर संचार, वाहन चालक, कनिष्ठ सहायक, वन आरक्षी व बंदीरक्षक शामिल हैं।
समूह ग के इन रिक्त पदों में से यदि किसी पद पर प्राप्त अधियाचन के सापेक्ष कोई चयन संबंधी प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है तो चयन प्रक्रिया उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ही पूर्ण करेगा। उधर, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आयोग अब इन समूह ग के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करेगा।