देहरादून : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने इंटरमीडियट स्तरीय ‘समूह ग’ के 136 पदों के लिए सोमवार को विज्ञप्ति जारी कर दी है। इन रिक्त पदों के लिए 10 जनवरी 2024 से आनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जनवरी, 2024 निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आयोग के सचिव एसएस रावत ने बयान जारी कर बताया कि इंटरमीडियट स्तर के ‘समूह ग’ के रिक्त पदों में पशुधन प्रसार अधिकारी के 120 पद, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (रसायन विज्ञान) के तीन पद, रेशम विभाग के अधिदर्शक/ प्रदर्शक के दस पद एवं रेशम निरीक्षक के तीन पद शामिल हैं। आवेदन प्राप्त होने के बाद परीक्षा कार्यक्रम जारी किया जाएगा। आयोग की वेबसाइट पर आवेदन की पात्रता एवं आयु संबंधी सभी जानकारी दी गई हैं। अभ्यर्थी पूरी जानकारी प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं।