विकासनगर: त्यूणी क्षेत्र से हादसे की खबर आ रही है। त्यूणी के पंद्राणू क्षेत्र से जौनसार के दसऊ जा रही एक कार जेपीआरआर हाईवे पर अटाल के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिससे कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें दो महिलाएं शामिल हैं।
वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से माटल-त्यूणी निवासी सूरज, संजू, शीतल, यश, संजना व दिव्यांश की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा जीत बहादुर गंभीर रूप से घायल हो गए। राजकीय अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।