देहरादून: पलटन बाजार में बुधवार देर रात तीन मंजिला कपड़ों की दुकान में आग लग गई। सूचना पर फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची औऱ बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। आग लगने से सारा सामान जल गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
बुधवार देर रात करीब सवा एक बजे पलटन बाजार स्थित निकुंज राजवंशी और नवनीत राजवंशी की ओम जी वुल्स तीन मंजिला दुकान में आग लग गई। तीनों दुकानों में बड़ी मात्रा में रेडिमेन्ट गारमेंट्स का सामान भरा था। ऊपरी मंजिल पर टिन शेड डाला हुआ था।