देहरादून : देहरादून जिले में सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। हरिद्वार रोड पर छिद्दरवाला क्षेत्र में तीन पानी पुलिया के पास एक युवती का शव बरामद किया गया। युवती का गला रेता हुआ था। पुलिस जांच में युवती की पहचान आरती डबराल (करीब 20-22 वर्ष) निवासी ऋषिकेश के रूप में हुई। जो उत्तराखंड पुलिस में दरोगा शिव प्रसाद डबराल की बेटी थी। शिव प्रसाद डबराल वर्तमान में देहरादून शहर कोतवाली में तैनात हैं। पुलिस हत्या के कारणों की तलाश में जुट गई है। एसएसपी अजय सिंह ने भी मौके पर जाकर पड़ताल की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह के मुताबिक शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस बात की छानबीन की जा रही है कि हत्या की वजय क्या हो सकती है। हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम में एक चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि युवती की हत्या करने वाले युवक ने भी आत्महत्या कर ली है। क्योंकि, ऋषिकेश क्षेत्र में चीला नहर से युवती की हत्या के संदिग्ध आरोपी का शव बरामद किया गया है। युवक की पहचान शैलेंद्र भट्ट के रूप में की गई है। पुलिस आरती और हत्या के संदिग्ध आरोपी शैलेंद्र के बीच का कनेक्शन भी खंगाल रही है।