डोईवाला (देहरादून) : स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जौलीग्रांट के छात्र-छात्राओं को इंडस्ट्री ट्रेनिंग व ग्रोथ के लिए कन्फेडरशन ऑफ़ इंडियन इंडस्ट्रीज-यंग इंडियंस (सीआआईआई- वाईआई) के एक्सपर्ट का साथ मिलेगा। देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में दोनों संस्थाओ ने इस संबंध में एमओयू किया।
स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) के अध्यक्ष डॉ.विजय धस्माना के दिशा-निर्देशन और मौजूदगी में कुलसचिव डॉ.मुकेश बिजल्वाण और कन्फेडरशन ऑफ़ इंडियन इंडस्ट्रीज -यंग इंडियंस के अध्यक्ष अमित राठौर ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
एसआरएचयू के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना और सीआआईआई-वाईआई के अध्यक्ष अमित राठौर ने इस पहल की महत्ता पर प्रकाश डाला। एसआरएचयू के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि हम अपने सभी छात्र-छात्राओं को उद्योग की जरुरतों के अनुरूप कौशल विकसित करने की सभी संभावनाएं एवं अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है। यह सहभागिता उन्हें उद्योग जगत के सीधे संपर्क में लाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास साबित होगी। गौरतलब है कि डॉ.विजय धस्माना पूर्व में भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) उत्तराखंड चैप्टर के अध्यक्ष पद को सुशोभित कर चुके हैं।
सीआआईआई-वाईआई के अध्यक्ष अमित राठौर ने कहा कि समय की मांग है उद्योग-अकादमिक सहयोग को मज़बूत किया जाए। एसआरएचयू के साथ एमओयू से और गति मिलेगी।
कुलसचिव डॉ. मुकेश बिजल्वाण ने कहा कि यह एमओयू छात्रों को नेतृत्व कौशल विकसित करने और समग्र विकास के अवसर प्रदान करने में भी मदद करेगा।
कार्यक्रम का समन्वय डॉ.अपूर्व त्रिवेदी ने किया। इस अवसर पर सीआईआई उत्तराखंड चैप्टर के अध्यक्ष व अकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक कनिष्क जैन, सीआईआई के उपाध्यक्ष सुयश अग्रवाल, कृष्णा मल्टीमीडिया प्राइवेट लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक जी.बी. स्प्रिंग्स, सीआआई के राज्य प्रमुख गौरव लांबा, डॉ.मोहित वर्मा, डॉ.प्रदीप वार्ष्णेय, सहित उद्योग जगत के अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
एसआरएचयू जौलीग्राांट के स्टूडेंट्स को ऐसे मिलेगा लाभ
कार्यक्रम के समन्वय डॉ.अपूर्व त्रिवेदी ने बताया कि जी-20 यंग एंटरप्रेन्योर एलायंस (G20 YEA) के संस्थापक सदस्यों में से एक है सीआईआई-यंग इंडियंस। यह अग्रणी और उद्यमशील संगठनों का एक अंतर्राष्ट्रीय समूह है। यंग इंडियंस कॉमनवेल्थ एलायंस ऑफ यंग एंटरप्रेन्योर एशिया के साथ भी मिलकर काम करता है। यंग इंडियंस कई अंतर्राष्ट्रीय मिशनों का आयोजन भी करता है, जिनका उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में अपने सदस्यों को वैश्विक अनुभव प्रदान करना है। वाईआई कौशल निर्माण पर भी राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय स्तर पर कार्यशालाएं आयोजित करता है। इस सहभागिता से एसआरएचयू के स्टूंडेट्स को नेतृत्व क्षमता, राष्ट्र निर्माण के लिए जरुरी कौशल और विचारशील नेतृत्व की क्षमता बढ़ाने के अनेकों अवसर प्राप्त होंगे
एसआरएचयू से जुड़े हैं देश-दुनिया के कई नामी प्रतिष्ठित संस्थान
स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के साथ देश-दुनिया के नाम प्रतिष्ठित शैक्षणिक व व्यवसायिक संस्थान जुड़े हैं। हाल ही में एसआरएचूय ने इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड (आईएयू), पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (पीएचडीसीसीआई) सहित बायोटेक कंसोर्टियम इंडिया लिमिटेड (बीसीआईएल) के साथ एमओयू किया है। इसके अतिरिक्त बिजनेस कॉलेज (आईबीसी) डेनमार्क, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) रुडक़ी, ग्लोबल हेल्थ एलायंस (जीएचए) यूनाइडेट किंगडम, लौरिया फिनलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ एपलाइड साइंसेज, जर्मनी की रॉसटॉक यूनिवर्सिटी, उत्तराखंड सरकार के अधीन उत्तराखंड अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (यूसैक), हिमाचल प्रदेश पालमपुर में स्थित सीएसआईएर- इंस्टिट्यूट ऑफ हिमालयन बायोरिसोर्स टेक्नोलॉजी, इंडियन सोसाइटी फॉर ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट (आईएसटीडी) सहित कौशल विकास के क्षेत्र में काम कर रहे लर्न-इट जैसी नामी संस्थान एसआरएचयू से जुड़े हैं।