रुद्रप्रयाग : केदारनाथ धाम में भीमबली के पास एक पहाडी से हुए भूस्खलन का मलबा गिरने के कारण मंदाकिनी नदी में झील बन गई है।इस कारण गौरीकुंड से रुद्रप्रयाग तक अलर्ट जारी किया गया है।
रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि आज अपराह्न में भीमबली हैली पैड के सामने नदी के पार पहाड़ी से भूस्खलन हुआ है जिस से मन्दाकिनी नदी में पानी का तालाब बन गया है। किसी प्रकार से कोई जान माल की कोई क्षति नहीं हुई । उन्होंने गौरीकुंड से रुद्रप्रयाग तक अलर्ट जारी कर दिया गया है। उन्होंने नदी किनारे रह रहे लोगों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति नदी के तरफ न जाएं। नदी के किनारे रह रहे लोग सतर्क एवं अलर्ट रहें।