टनकपुर: जियें पहाड़ समिति रोज नए आयाम गढ़ रही है। समिति की ओर से प्रदेश भर में कई पुस्तकालय चलाए जा रहे हैं। जहां हजारों बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को समिति के जिला समन्वयक अनिल चौधरी ने राजकीय इंटर कॉलेज डांडा ककनई बुडम का निरीक्षण किया।
शुक्रवार को जियें पहाड़ समिति के जिला समन्वयक अनिल चौधरी पिंकी ने अतिदुर्गम क्षेत्र राजकीय इंटर कालेज डांडा ककनई बुड़म जिला चम्पावत का निरीक्षण किया गया। साथ ही, विद्यालय में पढ़ने वाले समस्त छात्र छात्राओं को व राजकीय प्राथमिक विद्यालय कठौती ककनई चम्पावत के लगभग 150 बच्चों को कॉपी, किताबें,पेन , पेन्सिल, रबर, कटर, दो व्हाट बोर्ड और एक 30 लीटर का पानी का वाटर कूलर आर ओ विद्यालय परिवार को बच्चों की सुविधा के लिए दिया गया।
समिति के जिला समन्वयक अनिल चौधरी पिंकी ने बताया कि समिति का मुख्य उद्देश्य अतिदुर्गम क्षेत्र में पढ़ने वाले बच्चों को हर सुविधा उपलब्ध कराने से है, जिससे उनकी पढ़ाई में होने वाली परेशानियों को दूर किया जा सके।
चम्पावत जिले में लाईब्रेरी का अभियान पूर्व उपजिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया जी ने शुरू किया था।
इससे पहले विद्यालय परिवार की तरफ से बच्चों द्वारा स्वागत गीत का आयोजन किया गया।
समान वितरण कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य गणेश गोस्वामी, सुभाष चंद, दरबान मेहरा, रमेश निषाद, भारती आर्या, दीपक सिंह तड़ागी, सुरेन्द्र सिंह चौहान,सुरज ठाकुरी, प्रताप सिंह, मनोहर सिंह आदि अध्यापक उपस्थित रहे।