हरिद्वार: गृह क्लेश के चलते पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस ने रुद्रपुर में तैनात ऊर्जा निगम के अवर अभियंता को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया कि पत्नी उसे घर वालों से मिलने से रोकती थी। इसी बात पर झगड़ा होने के दौरान अवर अभियंता गोविंद कुमार ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि पथरी क्षेत्र के एक्कड़ कला में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मायके वालों ने अपने दामाद पर गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया था। जबकि विवाहिता के पति का कहना था कि रूम हीटर से गैस बनने के कारण पत्नी की मौत हुई है।
छानबीन में सामने आया कि विवाहिता नैना का पति गोविंद कुमार ऊर्जा निगम में खबर अभियंता के तौर पर रुद्रपुर उधमसिंह नगर में तैनात है। दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। यह भी पता चला कि गोविंद की पत्नी उसे घर वालों से मिलने पर एतराज करती थी। घटना की रात गोविंद रुद्रपुर से अपने घर आया था। देर से घर पहुंचने पर पत्नी ने कारण पूछा।
गोविंद ने घर वालों से मिलने की जानकारी दी। जिससे दोनों के बीच झगड़ा हुआ। हाथापाई के दौरान गोविंद ने गला दबाकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।