हरिद्वार: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह के नाम पर भाजपा विधायकों से ठगी के प्रयास की तरह हरिद्वार में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। पुलिस ने चंडीगढ़ से आए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
वह पिछले दो-तीन दिन से हरिद्वार में अधिकारियों पर रौब गालिब करते हुए अलग-अलग काम के लिए फोन कर रहा था। पुलिस ने उसे हरिद्वार के पावन धाम क्षेत्र से पकड़ा है। बताया जा रहा है कि अमरेंद्र नाम का यह युवक तीन दिन से होटल में रुका था और खुद को जय शाह का पीए बताकर हरिद्वार के आला अधिकारियों को काल कर रहा था।
उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है एसपी सिटी पंकज गैरोला ने कहा कि वह किस उद्देश्य से हरिद्वार आया था और उसके साथ कौन-कौन लोग शामिल हैं, अभी तक कहां-कहां ठगी कर चुका है, इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।