देहरादून : विधानसभा सत्र में प्रेमचंद अग्रवाल के पहाड़ियों पर अभद्र भाषा के प्रयोग की बहस उनके मंत्री पद से इस्तीफे के बाद ठंडी पड़ने लगी थी तो अब उत्तराखंड क्रांति दल की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष मेजर संतोष भंडारी (रिटायर्ड) ने एक वीडियो बयान जारी कर फिर से पहाड़ी और मैदानी मुददे को हवा दी है। देैहरादून के अधिवक्ता अमित तोमर की शिकायत पर शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
अधिवक्ता अमित तोमर ने पुलिस महानिदेशक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आदि को शिकायत प्रेषित करते हुए कहा था कि मेजर संतोष भंडारी प्रेम और भाईचारे के साथ रहने वाले पहाड़ और मैदानी परिवेश के लोगों की भावनाओं को भड़का रही हैं। उन्होंने एक वीडियो जारी कर मैदानी परिवेश के लोगों के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। उक्त वीडियो मेजर संतोष भंडारी ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट की है । फेसबुक पेज का अवलोकन किया गया तो वह लगभग 19 मिनट का वीडियो पाया गया।