श्रीनगर (एजेंसी) : पाकिस्तानी सेना जम्मू-कश्मीर के चार सेक्टरों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गोलाबारी कर रही है। जिसका
भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
पाकिस्तान और गुलाम जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना के आपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के
अग्रिम गांवों को निशाना बनाकर पिछले कुछ वर्षों में तोपखाने और मोर्टार भारी गोलाबारी की। सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को
सीमा पार से गोलाबारी की तीव्रता बुधवार की तुलना में कुछ कम थी और यह चार सेक्टरों तक सीमित थी। 7 और 8 मई
की मध्य रात्रि को पाकिस्तानी सेना ने बिना उकसावे के जबरदस्त गोलाबारी की। सूत्रों ने बताया कि गोलीबारी जम्मू-कश्मीर
में कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर सेक्टरों के समीपवर्ती क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा के पार से भारतीय सेना ने भी तोपों से
गोलीबारी कर पाकिस्तानी सेना को करारा जवाब दिया।
(साभार पीटीआइ)