कार्बेट पार्क के दौरेे में सीएम सुरक्षा में बडी चूक
देहरादून : पिछले दिनों जिम कार्बेट नेशनल पार्क के दौरे पर गए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में बडी चूक सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि जिस जिप्सी में मुख्यमंत्री को कॉर्बेट की सैर करवाई गई उसकी सुरक्षा ऑडिट ही नहीं किया गया था। इस गाड़ी की फिटनेस भी 5 साल पहले ही एक्सपायर हो चुकी थी। अब मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।
प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि इस मामले में जांच के आदेश दिए जा चुके हैं। जांच के बाद ही पता चलेगा कि आखिर फिटनेस की जांच की जिम्मेदारी किसकी है।
(सौजन्य: पीबी)