18 जूलाई से सभी प्रकार के वाहनों पर लगेगी रोक
11 जुलाई से देहरादून से शामली-बडौत-बागपत होकर दिल्ली जाएंगी रोडवेज बसें
मुजफ्फरनगर : उत्तराखंड के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी कांवड यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं। कांंवडियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी के तहत 11 जुलाई से दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग और गंगा नहर मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित लगा दिया गया है , जबकि 18 जुलाई से सभी प्रकार के वाहनों पर रोक रहेगी।
मंगलवार को मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि यात्रा अवधि के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग का एक किनारा केवल ‘कांवड़ियों’ (तीर्थयात्रियों) के लिए आरक्षित रहेगा। उन्होंने बताया कि यात्रा के सुचारू संचालन के लिए 11 जुलाई से दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग और गंगा नहर मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी, जबकि 18 जुलाई से सभी प्रकार के वाहनों पर रोक रहेगी।
दूसरी ओर परिस्थितियों को देखते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम ने भी अपनी योजना मे परिवर्तन किया है। 11 जुलाई से दिल्ली-मेरठ- देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने के बाद निगम की बसों को शामली-बडौत-बागपत होने दिल्ली भेजने का निर्णय लिया गया है। बाद में इसके बंद होने पर बसों को यमुनानगर – करनाल – सोनीपत होकर संचालित होंगी। यूं तो दिल्ली और देहरादून की दूरी 258 किलोमीटर है, लेकिन नई व्यवस्था में यह 317 किलोमीटर हो सकती है।