देहरादून : बीसवीं राष्ट्रीय आइस स्केटिंग प्रतियोगिता के विजयी खिलाड़ियों को उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्या ने सम्मानित किया। ज्ञातव्य हो कि 25 से 30 जून के मध्य देहरादून स्थित हिमाद्री आइस स्केटिंग रिंक में आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित की 20वीं राष्ट्रीय आइस स्केटिंग प्रतियोगिता मे जहाँ आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने होम स्टेट की भूमिका निभाकर आयोजन को सफलता प्रदान की । इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश भर से लगभग 500 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें उत्तराखंड के स्पीड और फिगर स्केटिंग के 23 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न स्पर्धाओं में 9 मेडल हासिल किए और उत्तराखंड का नाम रोशन किया।
आज राज्य की खेल एवं युवा कल्याण मन्त्री रेखा आर्य ने प्रतियोगिता मे उत्तराखंड के विजयी खिलाडियो को सम्मानित कर भविष्य की राष्ट्रीय अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओ के लिए आशिर्वाद दिया और उम्मीद जाहिर की कि राज्य के ये होनहार खिलाडी भविष्य मे भी राज्य का नाम रोशन करते रहेगें। इस अवसर पर खेल मंत्री ने कहा कि वे स्वयं इस खेल को आगे बढ़ाने के लिए प्रयत्नशील हैं और उनका विशेष ध्यान रहेगा कि उत्तराखंड के खिलाड़ी इस खेल में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करें।उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र मे राज्य के खिलाड़ियों की स्थिति महाराष्ट्र या गुजरात जैसे राज्यों की तुलना में अलग है, इसलिए ध्यान रखा जाएगा कि खिलाड़ियों को उचित दरों पर आइस स्केटिंग फ्लोर उपलब्ध कराया जाए और उन्हें सभी आवश्यक संसाधन मुहैया कराए जो इस खेल को आगे बढ़ाने में सहायक हों। खेल मंत्री से मुलाक़ात करने वाले खिलाड़ियों मे आदर्श रावत,अमिताभ सिंह, अस्तित्व डोभाल,आयुष जगूड़ी, यशस्वी सिंह,मौलिक अग्रवाल,मानवी ढोंडियाल, तनिष्का सिंह,अजीष्ठ रावत शामिल थे।
इस मौके पर आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष श्री शिव पैन्यूली ने माननीय मंत्री महोदया को याद दिलाया कि जब वे राष्ट्रीय आइस स्केटिंग प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर हिमाद्री आइस रिंक में अपना उद्बोधन प्रस्तुत कर रही थीं, तब उन्होंने उत्तराखंड की टीम को आइस फ्लोर में मार्च पास्ट करते हुए देखकर प्रसन्नता व्यक्त की थी और कहा था कि वे उत्तराखंड के खिलाडियों के लिए कुछ विशिष्ट सुविधाएँ जरूर प्रदान करेंगी ताकि वे अपने खेल को उत्कृष्टता तक ले जाकर राज्य का नाम रोशन करें।
श्री पैन्यूली ने खेल मंत्री को राज्य मे खेलों को बढ़ावा देने की उनकी उची सोच और नीतियों के लिए धन्यवाद और आभार व्यक्त किया खासकर उत्तराखंड ही नही अपितु सम्पूर्ण राष्ट्र के स्केटिंग खिलाड़ियों के लिए हिमाद्री आइस रिंक दोबार खोलने और विभिन्न प्रकार की सुविधाएँ प्रदान करने के लिए विशेष धन्यवाद प्रेषित किया ।
इस अवसर पर आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के कोषाध्यक्ष श्री ज्योति गैरोला , तकनीकी सचिव श्री रूपा सिंह, 20वीं राष्ट्रीय आइस स्केटिंग चैंपियनशिप के मैनेजर नागेन्द्र सिंह नेगी, यशवंत सिंह और श्री सुखवीर रावत के साथ ही उपस्थित अन्य खिलाडीयो मे अगरिमा भट्ट, मीमांसा नेगी, धैर्य, नैवेद्य नेगी, वान्या नेगी, गर्वित चावला, निशिता भाटिया, अपूर्वा सिह और एसोसिएशन के सदस्य- सुभाष जगूड़ी आशीश नेगी, अमित भाटिया, राखी चावला, अल्का सिह, गीता रावत समेत कई अभिभावक भी उपस्थित रहे।