उत्तराखंड में अगले चार दिन तल्ख रह सकते हैं मौसम के तेवर, यलो अलर्ट जारी
सबसे कम बारिश हरिद्वार जिले में दर्ज, सामान्य से 69 फीसद कम रही
देहरादून : आने वाले चार दिनों तक उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख रह सकता है। मौसम विभाग ने 19 जुलाई तक के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान भारी बारिश की आशंका है। हालांकि जुलाई के 15 दिनों की स्थिति देखें तो प्रदेश में बारिश सामान्य ही रही है। आमतौर पर इस अवधि में 188 मिमी बारिश होती है जो सामान्य से आठ फीसद कम है। प्रदेश में सर्वाधिक बारिश बागेश्वर में दर्ज की गई। यह सामान्य से लगभग तीन गुना अधिक है, जबकि दूसरे स्थान पर चमोली रहा, जहां 61 फीसद ज्यादा बारिश हुई। वहीं सबसे कम वर्षा हरिद्वार में रिकार्ड की गई। यह सामान्य से 69 फीसद कम है। इसके अलावा चम्पावत में 58, पौडी गढवाल में 43 और नैनीताल जिले में 41 फीसद कम बारिश दर्ज की गई।
जिला वास्तविक सामान्य विचलन
अल्मोड़ा 115.6 131.7 -12
बागेश्वर 373.5 131.7 184
चमोली 186.1 115.3 61
चम्पावत 95.1 227 -58
देहरादनू 197.8 241.2 -18
पौड़ी गढ़वाल 104.3 182.1 -43
दिहरी गढ़वाल 143.8 139.6 03
हरिद्वार 47.8 152.9 -69
नैनीताल 171.7 290.4 -41
िपथौरागढ़ 205.9 239.1 -17
रुद्रप्रयाग 182.4 221.2 -24
यूएस नगर 173.5 187.1 -07
उत्तरकाशी 196.5 174.4 13
(नोट : मौसम विभाग द्वारा जारी ये आंकडे 15 जुलाई सुबह 8.30 बजे तक के हैं।)
(नोट : सभी आंकडे मिमी में और विचलन प्रतिशत में है।)