नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने वर्ष 2027 में होने वाली जनगणना की तैयारी शुरू कर दी है। पिछले माह 16 जून को गजट नोटिफिकेशन के प्रकाशन के साथ इसकी शुरुआत हो गई है।
लोकसभा में राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक लिखित प्रश्न में उत्तर में बताया कि इस संबंध में 3 और 4 जुलाई को नई दिल्ली में दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में जनगणना संचालन निदेशालयों के निदेशकों, वरिष्ठ अधिकारियों और भारत के रजिस्ट्रार जनरल एवं जनगणना आयुक्त के कार्यालय के अधिकारियों ने भाग लिया। सम्मेलन में आगामी जनगणना और उससे संबंधित गतिविधियों पर चर्चा की गई, जैसे कि प्रशासनिक इकाइयों की रूपरेखा को अंतिम रूप देना, मोबाइल ऐप्स के माध्यम से डेटा संग्रह, जनगणना प्रबंधन और निगरानी प्रणाली (CMMS) पोर्टल के माध्यम से जनगणना गतिविधियों का प्रबंधन और निगरानी, स्व-गणना, जनगणना कर्मचारियों का प्रशिक्षण।