Rishikesh Accident: Two Dead as Truck and Trolla Collide, Vehicles Catch Fire
Rishikesh truck accident : ऋषिकेश : देर रात ऋषिकेश में ट्रक व ट्रोले की जबरदस्त टक्कर में दोनों वाहनों के चालकों की मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रोले में आग लग गई। वहीं हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया।
एसडीआरएफ के अनुसार हादसा आरटीओ ऑफिस के पास देर रात करीब दो बजे के आसपास हुआ। SDRF टीम को ऋषिकेश कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि आरटीओ ऑफिस के पास एक ट्रक में आग लग गई है ट्रक में एक व्यक्ति फंसा है।
सूचना प्राप्त होते ही SDRF टीम पोस्ट ढालवाला से हेड कांस्टेबल अर्जुन पवार के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई। मौके पर फायर सर्विस व स्थानीय पुलिस भी पहुंच चुकी थी। SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पाया गया कि 2 वाहन ट्रोला व ट्रक (बोरिंग करने वाला ) की आपसी टक्कर से ट्रोले में आग लग गई थी, जिससे वाहन चालक की जलने से मृत्यु हो गई। वहीं, बोरिंग मशीन वाले ट्रक के चालक की भी मौके पर मृत्यु हो गई। ट्रक में मौजूद एक अन्य व्यक्ति को SDRF व पुलिस टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद घायल अवस्था में रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया गया।
फायर सर्विस द्वारा ट्रोले में लगी आग को नियंत्रित किया गया तथा SDRF टीम ने दोनों वाहनों के चालकों के शवों को बाहर निकालकर जिला पुलिस को सुपुर्द किया।