Kedarnath yatra halted : Kedarnath and Madhyamaheshwar Yatra Halted Amid Uttarakhand Landslides
Kedarnath yatra halted : रुद्रप्रयाग, 06 अगस्त 2025 : उत्तराखंड में मौसम की मार चारों ओर नजर आ रही है। ऐसे में परिस्थितियों के मददेनजर फिलहाल सात और आठ अगस्त के लिए केदारनाथ और मध्यमहेश्वर यात्रा पर रोक लगा दी गई है।
जिला प्रशासन के अनुसार केदारनाथ धाम के प्रमुख पडाव सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच भूस्खलन जोन सक्रिय है। इसके अलावा जिले में लगातार बारिश का दौर जारी है और केदारनाथ जाने वाले पैदल मार्ग पर कई स्थानों पर मलबा-पत्थर पत्थर गिरने की आशंका के चलते श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है। बारिश के कारण श्री केदारनाथ धाम पैदल मार्ग खतरनाक हो गया है, वहीं मध्यमहेश्वर घाटी में भी अत्यधिक बारिश हुई है। पैदल मार्ग कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त होने के साथ ही पहाड़ी से मलबा-पत्थर गिरने की आशंका बनी ह ई है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आगामी दिवसों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।