Red and Orange Alert in Uttarakhand: Heavy Rain and Kedarnath Yatra Halted
Uttarakhand red alert heavy rain : तीन दिनों के लिए केदारनाथ यात्रा पर रोक
Uttarakhand red alert heavy rain :देहरादून, 11 अगस्त 2025 : प्रदेश में आने वाले तीन दिन मौसम के लिहाज से बेहद संवेदनशील हो सकते हैं। मंगलवार से गुरुवार तक के लिए रेड और ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हालात की गंभीरता को देखते हुए सभी जिलों को सतर्क कर दिया गया है। अफसरों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। पौडी से लेकर पिथौरागढ तक नदियों में उफान है और नदी किनारे रहने वालों को मुनादी कराकर सजग किया जा रहा है। उत्तरकाशी, टिहरी और पौडी जिलों में स्कूलों की छुटटी घोषित कर दी गई है। इस बीच रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने तीन दिन के लिए केदारनाथ यात्रा पर रोक लगा दी है। इस बीच आज भी मौसम का रौद्र् रुप पहाड से लेकर मैदान तक नजर आया।
मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिह नगर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई गई है, जबकि देहरादनू , टिहरी, पौड़ी, चम्पावत और बागेश्वर जनपदों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है।