Dharali Artificial Lake Opened Manually by Teams, District Magistrate Joins Efforts
Dharali artificial lake : उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य भी मौके पर मौजूद
Dharali artificial lake : देहरादून, 12 अगस्त 2025 : धराली-हर्षिल में आई विनाशकारी प्राकृतिक आपदा के बाद, भागीरथी नदी पर बनी कृत्रिम झील को नियंत्रित तरीके से खोलने के प्रयास तेजी से जारी हैं। इस चुनौतीपूर्ण काम में उत्तराखंड जल विद्युत निगम और सिंचाई विभाग की टीमें लगातार लगी हुई हैं।
आपदा के बाद से ही, जिलाधिकारी प्रशांत आर्य 5 अगस्त से स्वयं धराली-हर्षिल में डेरा डाले हुए हैं और राहत कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं। वे सुनिश्चित कर रहे हैं कि आपदा पीड़ितों को हर संभव सहायता मिले।
हर्षिल हेलीपैड के पास बनी झील को खोलने के लिए चल रहे काम का जिलाधिकारी लगातार मुआयना कर रहे हैं। आज, वे न केवल निरीक्षण कर रहे थे, बल्कि झील को मैन्युअल रूप से खोलने में जुटे कर्मचारियों के साथ खुद भी काम में हाथ बंटाते नजर आए। जिलाधिकारी के इस कदम ने वहां मौजूद सभी कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया और उनमें नया उत्साह भर दिया।
यह झील बेहद संवेदनशील है और इसे अनियंत्रित रूप से खोलने पर निचले इलाकों में भारी तबाही मच सकती है। इसीलिए, इसे धीरे-धीरे और नियंत्रित तरीके से खोलने का प्रयास किया जा रहा है। जिलाधिकारी का मौके पर मौजूद रहना और टीमों के साथ काम करना, यह दर्शाता है कि प्रशासन इस समस्या को कितनी गंभीरता से ले रहा है।