SDRF Uttarakhand rescue : SDRF Rescues Five People Trapped in Uttarakhand Rivers Amid Monsoon
ढालीपुुर में भी नदी में फंसे तीन युवकों को सुरक्षित निकाला
SDRF Uttarakhand rescue : देहरादून: उत्तराखंड पुलिस की एसडीआरएफ (SDRF) टीम ने मंगलवार को दो अलग-अलग घटनाओं में नदी में फंसे पांच व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
पहली घटना हरबर्टपुर थाना क्षेत्र के हद्दूवाला गांव में हुई, जहां दो युवक नदी में मछली पकड़ते समय फंस गए थे। हरबर्टपुर पुलिस चौकी से सूचना मिलते ही डाकपत्थर पोस्ट प्रभारी सुरेश तोमर के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को सफलतापूर्वक बचाकर जिला पुलिस को सौंप दिया।
लगभग उसी समय, कुल्हाल पुलिस चौकी से भी सूचना मिली कि ढालीपुर आसन बैराज के पास तीन व्यक्ति नदी में फंस गए हैं। हद्दूवाला से रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा करने के बाद एसडीआरएफ की टीम तत्काल ढालीपुर के लिए रवाना हुई। त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने उन तीनों युवकों को भी सुरक्षित निकाल लिया।
आज के अभियान में एसडीआरएफ की टीमों ने कुल पाँच व्यक्तियों का सफल रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया। SDRF ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे नदियों में मछली पकड़ने या अन्य गतिविधियों के लिए प्रवेश न करें, खासकर मॉनसून के दौरान।