Uttarakhand heavy rain :Uttarakhand Braces for Heavy Rain | IMD Issues Alert Till Aug 16
Uttarakhand heavy rain : देहरादून, 13 अगस्त 2025 : फिलहाल 16 अगस्त तक मौसम के तेवरों में नरमी के संकेत नहीं है। मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। चेतावनी के मददेनजर शासन और प्रशासन अलर्ट पर हैं। हालात पर नजर रखी जा रही है। आपात स्थिति के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किए गए हैं। मलबा आने से सडकें बार-बारि बाधित हो रही हैं और नदियां उफान पर हैं। उत्तरकाशी,पिथारागढ,चम्पावत, हरिद्वार, बागेश्वर और ऊधम सिंह नगर में स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।