Doon University photography exhibition : Doon University Celebrates World Photography Day with Socially Focused Exhibition
Doon University photography exhibition : देहरादून, 20 अगस्त 2025: दून विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशन स्टडीज ने आज ‘विश्व फोटोग्राफी दिवस’ के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान फोटो प्रदर्शनी, क्विज़ और विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए फोटो इंस्टॉलेशन, फोटो फीचर और फोटो शूट विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल ने इस अवसर पर विभाग के विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि फोटोग्राफी के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों और समस्याओं को उजागर करना एक सराहनीय रचनात्मक कदम है।
विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार ने सभी को ‘विश्व फोटोग्राफी दिवस’ की बधाई दी। उन्होंने जोर देकर कहा कि युवा पीढ़ी द्वारा फोटोग्राफी के माध्यम से समाज को सकारात्मकता और संवेदनशीलता का संदेश देना अपने नैतिक कर्तव्यों का निर्वहन करने का एक अभिनव विचार है, जिसके लिए विभाग पूरी तरह समर्पित है। उन्होंने इसे एक ऐसी पहल बताया जिससे आने वाली पीढ़ियों को भी सीख मिलेगी।
कार्यक्रम की समन्वयक जूही प्रसाद ने जानकारी दी कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों को कैमरे में कैद करना था। प्रदर्शनी की मुख्य थीम ‘फेथ, लैंडस्केप, अर्बन स्पेस, आर्किटेक्चर, एनिमल्स, लोन पर्सन एंड सराउंडिंग्स, पीपल और पोर्ट्रेट्स’ थीं। इसके अतिरिक्त, फोटो फीचर के माध्यम से दिहाड़ी मजदूरी की विषमताएं, महिला शोषण और बाल मजदूरी जैसी गंभीर सामाजिक समस्याओं को भी प्रभावी ढंग से प्रदर्शित किया गया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव दुर्गेश डिमरी, डॉ. नितिन कुमार, डॉ. राशि मिश्रा, आबशार अब्बासी, पियषी, डॉ. वंदना, डॉ. अंकित नागर, डॉ. रजनीश और डॉ. रमा सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। विद्यार्थियों में शिवांश, शादान, शिबान, श्रुति, खुशी, मनन, दिव्यांशी, पीयूष, सुकृति और बलराम प्रबंधन समिति के सक्रिय सदस्य रहे। यह आयोजन फोटोग्राफी के माध्यम से सामाजिक जागरूकता फैलाने और रचनात्मकता को बढ़ावा देने में दून विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।