Dehradun mother molestation : Dehradun DM Takes Action Against Sons Accused of Abusing Widow Mother
Dehradun mother molestation : देहरादून, 25 अगस्त 2025 : यह खबर दिल को दहला देने वाली है, मगर एक माँ की पीड़ा को देखकर प्रशासन का मानवीय चेहरा भी सामने आया है। देहरादून में एक विधवा महिला विजय लक्ष्मी पंवार ने जिलाधिकारी सविन बंसल से गुहार लगाई कि उनके दो नशेड़ी बेटे उन्हें मारते-पीटते हैं और पैसों के लिए लगातार प्रताड़ित करते हैं। महिला ने जिलाधिकारी से कहा कि उसे डर है कि उसके बिगड़ैल बेटे उसे जान से मार डालेंगे।
इस दर्द भरी दास्तान को सुनकर जिलाधिकारी बंसल ने तत्काल कार्रवाई करने का फैसला किया। उन्होंने सीधे तौर पर गुंडा एक्ट के तहत दोनों बेटों पर केस दर्ज कर दिया। जिलाधिकारी ने गोपनीय जांच भी करवाई, जिसमें पड़ोसियों ने भी मां पर हो रहे अत्याचारों की पुष्टि की।
जांच रिपोर्ट में साफ हुआ कि दोनों बेटे, शुभम पंवार और एक अन्य, अपनी मां को जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे। इसके बाद डीएम ने 24 घंटे के भीतर दोनों बेटों को नोटिस जारी कर दिया। उन्हें 26 अगस्त को सुबह 10:30 बजे कोर्ट में पेश होकर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने इस मामले को ‘फास्ट ट्रैक’ श्रेणी में डाल दिया है ताकि जल्द से जल्द महिला को सुरक्षा और न्याय मिल सके।