SDRF Rescues Man from 80-Meter Ravine in Rudraprayag | A True Lifesaver
रुद्रप्रयाग, 27 अगस्त 2025 : देर रात अगस्त्यमुनि के पास अस्सी मीटर खाई में गिरे व्यक्ति के लिए एसडीआरएफ के जवान देवदूत बनकर आए। कडी मश्शकत के बाद जवानों ने उसे सकुशल बाहर निकाल लिया।
एसडीआरएफ के अनुसार सोमवार देर रात अगस्त्यमुनि पुलिस स्टेशन से सूचना मिली कि चंद्रापुरी के पास काकोला नामक स्थान पर एक व्यक्ति खाई में गिर गया है और उसे बचाने के लिए टीम की जरूरत है। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ पोस्ट अगस्त्यमुनि से इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी के नेतृत्व में एक टीम मौके पर पहुंची। रात के अंधेरे और मुश्किल हालात के बावजूद, टीम ने रोप और स्ट्रेचर की मदद से लगभग 80 मीटर गहरी खाई में फंसे महेंद्र लाल (43) को बाहर निकाला। महेंद्र लाल पुत्र सते लाल, जो काकोला गांव के रहने वाले हैं, उन्हें सुरक्षित निकालने के बाद तुरंत 108 एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया।