Historic ‘Old London House’ in Nainital Gutted by Fire, One Woman Dies
नैनीताल, 28 अगस्त 2025 : कभी ब्रिटिश काल की शान रहा ‘ओल्ड लंदन हाउस’, बुधवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना का शिकार बन गया। नैनीताल के मल्लीताल मोहनको चौराहे पर स्थित इस तीन मंजिला ऐतिहासिक भवन में अचानक आग लग गई, जिसमें एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। आशंका है कि मृतक महिला शांता देवी हैं, जो प्रसिद्ध इतिहासकार प्रो. अजय रावत की बहन थीं। हालांकि, शव बुरी तरह जल जाने के कारण शिनाख्त नहीं हो पाई है।
रात करीब 9:45 बजे, स्थानीय रेस्टोरेंट संचालकों और राहगीरों ने ओल्ड लंदन हाउस से आग की लपटें उठती देखीं। तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई, वहीं कुछ साहसी युवकों – नफीस अहमद और नितिन जाटव – ने जान की परवाह किए बिना भवन में घुसकर शांता देवी के बेटे निखिल को सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि, उस समय तक आग इतनी विकराल हो चुकी थी कि कोई भी भवन के दूसरे हिस्से में नहीं पहुंच सका। तेज हवाओं ने लपटों को और भड़का दिया।
दमकल कर्मियों ने जब पास के हाईड्रेंट से पानी जोड़ने की कोशिश की, तो वह सूखा निकला। फिर दमकल वाहनों से ही आग बुझाने का प्रयास किया गया। ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद, रात करीब 12:30 बजे आग पर काबू पाया जा सका। अंदर प्रवेश करने पर एक जली हुई महिला का शव बरामद हुआ। पूरा भवन जलकर खाक हो गया है। फिलहाल, आग लगने के कारणों की जांच जारी है।