Badrinath and Kedarnath Temples to Close for Lunar Eclipse on September 7th
गोपेश्वर/ रूद्रप्रयाग, 6 सितंबर 2025 : श्री बदरीनाथ तथा श्री केदारनाथ मंदिर चंद्रग्रहण शुरू होने के सूतक काल 9 घंटे पहले अर्थात 7 सितंबर रविवार दोपहर 12 बजकर 58 मिनट पर ग्रहणकाल तक के लिए बंद हो जाएंगे। इसके बाद प्रात: यथा समय श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुलेंगे।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि बदरी-केदार के साथ ही मंदिर समिति के सभी अधीनस्थ मंदिर श्री नृसिंह मंदिर ज्योतिर्मठ, श्री योग बदरी पांडुकेश्वर, श्री भविष्य बदरी सहित श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ, श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी, श्री त्रियुगीनारायण मंदिर, श्री कालीमठ मंदिर सहित सभी छोटे-बड़े मंदिर सूतक तथा ग्रहणकाल में बंद रहेंगे।
धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल ने बताया कि यद्यपि ग्रहण 8 सितंबर रात्रि 1 बजकर 58 मिनट तक रहेगा मुख्य ग्रहणकाल रात्रि 11 बजे से 11 बजकर 42 मिनट तक होगा। ग्रहण सूतक काल शुरू होने के चलते श्री बदरीनाथ धाम में सांयकालीन पूजाएं तथा श्री केदारनाथ धाम में सायंकालीन आरती नही होगी तथा अधीनस्थ मंदिरों में भी पूजा-अर्चना नही होगी। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि सात सितंबर से पितृ पक्ष भी शुरू हो रहे है ग्रहण के सूतक तिथि से पूर्व तक पूर्णिमा श्राद्ध संपन्न हो सकेंगे।