Uttarakhand STF Busts Major Fake Drug Racket, 12 Arrested
देहरादून, 6 सितंबर 2025 : उत्तराखंड एसटीएफ ने ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली दवाएं बनाने और उनकी सप्लाई करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में, दो और प्रमुख आरोपी, एक पति-पत्नी की जोड़ी को पंजाब के जीरकपुर से गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों की पहचान प्रदीप कुमार और श्रुति डावर के रूप में हुई है, जो इस पूरे नेटवर्क के मुख्य सूत्रधार माने जा रहे हैं।
एसटीएफ की लगातार जांच में अब तक इस गिरोह के 12 सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है। यह गिरोह देहरादून और हरिद्वार में नकली दवाएं तैयार करता था और फिर उन्हें पैक करने के लिए राजस्थान के भिवाड़ी भेजता था। वहां, ये दवाएं बिल्स्टर मशीन की मदद से ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर पैक की जाती थीं और बाद में देश के छह राज्यों में बेची जाती थीं।
जांच के दौरान यह भी खुलासा हुआ है कि प्रदीप कुमार 2021 में भी नकली रेमडेसिविर बेचने के आरोप में जेल जा चुका है। उसकी फर्जी फर्म ‘साईं फार्मा’ के बैंक खाते में पिछले दो वर्षों में लगभग 14 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है। इसके अलावा, वह पानीपत में ए.पी. मेडिकोज नामक एक मेडिकल स्टोर भी चलाता था, जिसका इस्तेमाल नकली दवाओं की आपूर्ति के लिए किया जाता था। एसटीएफ प्रमुख नवनीत सिंह भुल्लर के नेतृत्व में यह कार्रवाई जारी है।
