Azim Premji Foundation’s Scholarship for Girls | Apply Now
देहरादून, 19 सितंबर 2025 : “पढ़ेगी बेटी तभी तो बढ़ेगी बेटी” के नारे को साकार करते हुए अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने छात्राओं की उच्च शिक्षा के लिए एक सराहनीय पहल शुरू की है। यह पहल उन छात्राओं के सपनों को पंख देगी जो आर्थिक चुनौतियों के कारण अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ने को मजबूर हो जाती हैं।
फाउंडेशन द्वारा शुरू की गई इस स्कॉलरशिप के तहत, योग्य छात्राओं को प्रति वर्ष 30,000 रुपये की वित्तीय सहायता मिलेगी। यह राशि उनकी फीस और शिक्षा से संबंधित अन्य खर्चों को पूरा करने में मदद करेगी। यह कदम न केवल बेटियों को सशक्त करेगा बल्कि उन्हें अपनी पसंद के करियर को चुनने की आजादी भी देगा।
स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए छात्राओं का किसी सरकारी स्कूल से नियमित छात्रा के तौर पर कक्षा 10 और 12 पास होना अनिवार्य है। साथ ही, उन्होंने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में भारत के किसी भी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के मान्यता प्राप्त सरकारी या निजी कॉलेज/विश्वविद्यालय में स्नातक डिग्री या दो से पांच वर्ष के डिप्लोमा कोर्स के पहले वर्ष में नियमित प्रवेश लिया हो।
आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से निःशुल्क और ऑनलाइन है। इच्छुक छात्राएं 10 सितंबर 2025 से 30 सितंबर 2025 के बीच https://azimpremjifoundation.org पर जाकर आवेदन कर सकती हैं। यह पहल एक उज्जवल भविष्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है, जो शिक्षा के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देगा।