Shriram Sena Provides Selfless Flood Relief in Dehradun’s Adhoiwala Area
देहरादून, 19 सितंबर 2025 : हाल ही में देहरादून अधोईवाला क्षेत्र में आयी आपदा के बाद उत्पन्न हालातों से जूझ रहे पीड़ितों की सहायता में श्रीराम सेना निस्वार्थ भाव से जुटी हुई है। रिस्पना नदी में आई बाढ़ की चपेट में आए अधोईवाला क्षेत्र के कई परिवार बेघर हो गए हैं और उन्हें भोजन, पानी व अन्य आवश्यक वस्तुओं की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है।
इस मुश्किल घड़ी में श्रीराम सेना समिति, अधोईवाला द्वारा लगातार राहत कार्य किए जा रहे हैं। श्रीराम सेना के अध्यक्ष दिनेश मल्होत्रा स्वयं राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं और अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पीड़ितों की सेवा में दिन-रात लगे हुए हैं। सेना द्वारा पीड़ित परिवारों को भोजन, वस्त्र और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।
सेवा कार्यों में रायपुर विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’ भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने श्रीराम सेना के साथ मिलकर पीड़ितों की हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है और स्वयं भी मौके पर पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनीं।
दिनेश मल्होत्रा ने बताया कि श्रीराम सेना आपदा के समय ही नहीं, बल्कि सामाजिक और धार्मिक कार्यों में भी सदैव अग्रणी भूमिका निभाती रही है। इसी क्रम में आगामी नवरात्रि के अवसर पर सहस्त्रधारा क्रॉसिंग स्थित दुर्गा मंदिर में विशाल दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन भी किया जा रहा है।
श्रीराम सेना की यह सेवा भावना स्थानीय लोगों के लिए संबल बनी हुई है और समाज में राहत एवं सहयोग का एक सशक्त उदाहरण प्रस्तुत कर रही है।