Dehradun Landslide: SDRF Recovers Body, Rescues Stranded Woman
देहरादून, 20 सितंबर 2025: राजधानी देहरादून में 16 सितंबर को हुई भारी बारिश और भूस्खलन के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है। शनिवार को कर्लीगाड़ गांव के पास भूस्खलन के मलबे से एक और शव बरामद किया गया, जिससे इस आपदा में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने मलबा हटाने के दौरान एक व्यक्ति का शव निकाला, जिसकी पहचान झारखंड के गोड्डा जिले के निवासी वीरेंद्र (पुत्र पथरू) के रूप में हुई है। शव की शिनाख्त उनकी पत्नी ने की। एसडीआरएफ की टीम ने दुर्गम और पथरीले रास्ते से शव को सड़क तक पहुँचाया और कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया। गौरतलब है कि इस भूस्खलन में तीन लोग लापता हो गए थे, जिनकी तलाश अभी भी जारी है।
सड़क बंद होने पर SDRF ने स्ट्रेचर पर पहुँचाया बीमार महिला को अस्पताल
देहरादून के पुलेथ गाँव में बादल फटने से सड़कें पूरी तरह बंद हो गईं, जिसके कारण गाँव का संपर्क बाहरी दुनिया से कट गया। इसी दौरान शुक्रवार को गाँव की एक 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला केवला देवी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। रास्ता बंद होने के कारण परिजनों को उन्हें अस्पताल ले जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, क्षेत्र में पहले से ही राहत अभियान चला रही एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत मदद का हाथ बढ़ाया। उप निरीक्षक मनोज रावत के नेतृत्व में टीम ने महिला को स्ट्रेचर पर उठाया और करीब चार किलोमीटर लंबे पैदल रास्ते से सुरक्षित रूप से सड़क तक पहुँचाया। वहाँ से उन्हें एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भेजा गया। एसडीआरएफ की इस मानवीय पहल की स्थानीय लोगों ने खूब सराहना की।